अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया मंगलवार परेड का निरीक्षण, पुलिस लाइन में सुविधाओं और व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश।

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया मंगलवार परेड का निरीक्षण, पुलिस लाइन में सुविधाओं और व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश।

चित्रकूट, 12 नवंबर 2024 – जनपद चित्रकूट में आज पुलिस लाइन में आयोजित मंगलवार की परेड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी ने परेड की सलामी लेकर पुलिसकर्मियों की ड्रिल का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों के अनुशासन, परिश्रम और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने परेड की परंपरागत ड्रिल का अवलोकन करने के साथ ही शस्त्रों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रों की उचित देखरेख और साफ-सफाई के महत्व पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शस्त्रों का रखरखाव नियमित रूप से किया जाए, ताकि उनकी कार्यक्षमता बनी रहे। इसके साथ ही, अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के विभिन्न विभागों और सुविधाओं का भी दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन शाखा में खड़े वाहनों की स्थिति की जांच की और पीआरवी वाहनों में रखे गए पुराने उपकरणों को जल्द ही बदलने के निर्देश दिए। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिसकर्मी आधुनिक और कार्यक्षम उपकरणों के साथ आपात स्थितियों में जनता की बेहतर सहायता कर सकें।

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के मैस का निरीक्षण कर वहां की स्वच्छता और खानपान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा, बैरिक, सीपीसी कैंटीन, डायल 112 का आरओआईपी सिस्टम, रेडियो कंट्रोल रूम, क्वार्टर गार्द, और स्टोर रूम का भी उन्होंने जायजा लिया। हर विभाग में सुविधाओं की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिए ताकि पुलिसकर्मी अपने कार्यक्षेत्र में सर्वोत्तम सुविधा प्राप्त कर सकें।

निरीक्षण के बाद, श्री त्रिपाठी ने प्रतिसार निरीक्षक को व्यवस्था और सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद करते हुए उनके समक्ष मौजूद समस्याओं और चुनौतियों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों को बिना किसी व्यवधान के पूर्ण कर सकें।

इस निरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाना था, ताकि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में कोई कमी न हो और पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकें।