चित्रकूट-डीएम व एसपी ने किया मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट-डीएम व एसपी ने किया मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट: आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी, इंग्लिश मीडियम स्कूल नया बाजार कर्वी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इण्टर कॉलिज सीतापुर, इंग्लिश मीडियम विद्यालय लोढ़वारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा तथा राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट का औचक निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों में पेयजल, रैंप, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, शौचालय, बाउंड्री वॉल आदि व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर के भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव से कहा कि लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए जो इस परिसर में मतदान समाप्ति के बाद 236 विधानसभा चित्रकूट एवं 237 विधानसभा मानिकपुर की ईवीएम मशीनों के रखे जाने का स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर बैरिकेटिंग, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर लें। चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी के भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव से कहा कि चित्रकूट इण्टर कॉलिज परिसर का निरीक्षण कर 236 चित्रकूट विधानसभा एवं 237 मानिकपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को रवाना एवं वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था तथा चुनाव सामग्री वितरण आदि की व्यवस्था को देखें। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर कोई समस्या हो तो उसका अभी से ही सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराया जाए ताकि आगामी चुनाव के समय किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो, तथा अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य कर लें।