विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में मकर संक्रांति पर हिंदुत्व की भरी हुंकार
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।विश्व हिंदू महासंघ बागपत के जिला प्रभारी डॉ दीपक गौतम जिलाध्यक्ष रामकुमार शर्मा महामंत्री वैभव राजपूत सहित सदस्यों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिंदुत्व के पावन पर्व मकर संक्रांति मनाने क्षेत्र के
फजलपुर, सुंदर नगर के शिव मंदिर पर एकत्रित हुए , जहां मंदिर प्रबंधक विनोद अरोड़ा, मा चरण सिंह शर्मा , डॉ सुशील शर्मा,जय भगवान, अनिल , पूर्व प्रधान रोहतास, डॉ परविंदर, चौ महिपाल के साथ भगवान शिव को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता सुंदर नगर के मा राजवीर सिंह द्वारा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विश्व हिंदू महासंघ के जिला मंत्री डॉ सुशील शर्मा द्वारा किया गया । विश्व हिंदू महासंघ द्वारा रामनामी भगवा पटका पहनाकर उपस्थित गांव वालों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ ने उपस्थित समुदाय का आह्वान किया, यदि एक रहेंगे तभी हमारा सनातन धर्म व हिंदुत्व बचेगा, हमारी जातियां हमारा अस्तित्व तभी तक सुरक्षित है ,जब तक हिंदू सशक्त है, राष्ट्र सुरक्षित है ।आज भी हमारी आस्था का प्रतीक काशी विश्वनाथ, भगवान कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हो पाई हैं, हमें एकत्रित हो अपने आस्था के प्रतीक मंदिर अपने शास्त्र अपने धर्म की सुरक्षा करनी होगी।
इस अवसर पर सभी को भगवान सूर्य देव के उत्तरायण होने की शुभकामना दी गई।बैठक में दिव्या उज्ज्वल डॉ अखिलेश शर्मा सुरेंद्र शर्मा आकाश कंसल धीरज जैन एडवोकेट अमित दीपक कुमार जैन विपुल भारद्वाज डांगेराम आदि उपस्थित रहे।