दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाया, चार पहिया वाहन की थी मांग।

चित्रकूट। दहेज की कुप्रथा एक और नवविवाहिता की जान ले गई। ससुरालवालों की चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बेरहमी से पीटा गया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
ससुराल वालों की लालच बना मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के गटना गांव निवासी विपिन कुमार पटेल ने अपनी रवीना की शादी बीते 23 अप्रैल 2024 को चित्रकूट जिले के कोतवाली क्षेत्र के चितरागोकुलपुर गांव निवासी अनुज पटेल के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में चार वाहन की मांग कर रहे थे। विपिन कुमार पटेल ने अपनी के अनुसार 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने गृहस्थी का सामान दिया था, लेकिन यह ससुरालवालों के को संतुष्ट नहीं कर सका।
दहेज न देने पर प्रताड़ना और हत्या
रवीना के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। दामाद सहित ससुराल पक्ष ने लगातार पांच लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन की मांग की। जब वे इस मांग को पूरा नहीं कर सके, तो बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से सुरक्षा को लेकर चिंतित पिता न किया जाने लगा। बेटी की दो लाख रुपये नकद दे दिए थे, लेकिन यह भी उन दरिंदो क लालच को खत्म नहीं कर सका।
फोन नहीं उठा, फिर मिली बेटी की जली हुई लाश
बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में रवीना की जलकर मौत हो गई। जब पिता ने बेटी को फोन किया, तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। कुछ ही देर में रिश्तेदारों से खबर मिली कि रवीना की मौत हो गई है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनका कलेजा फट गया - रवीना की जली हुई लाश उनके सामने पड़ी थी।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
पीड़िता के पिता विपिन कुमार पटेल की तहरीर पर पुलिस ने पति अनुज पटेल, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सवाल जो समाज से पूछते हैं इंसाफ की गुहार
• कब तक दहेज की बलिवेदी पर बेटियों की बलि चढ़ाई जाती रहेगी?
• क्या कानून का खौफ दहेज लोभियों के मन में खत्म हो गया है?
• दहेज के खिलाफ बने सख्त कानूनों के बावजूद ऐसी घटनाएं क्यों नहीं रुक रही हैं?
न्याय की मांग
की गुहार लगाई है। पुलिस इस अब देखना यह होगा कि कानून मृतका के परिजनों ने सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और बेटी को न्याय दिलाने पूरे मामले की गहन जांच कर रही के शिकंजे में आए आरोपियों क और कैसी सजा मिलती है।