चित्रकूट -जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक।
जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवृत्त का अनुमोदन व पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या एवं एजेंडा प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार बैठक में प्रसव इकाईयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, एल-वन फैकल्टी, एफ आर यू स्थिति, डिलेवरी स्थिति, एसएन सीयू इन्डिकेटर, एन आर सी, स्टील बर्थ एवं इकाई पर मृत नवजात की स्थिति, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं उपचार की स्थिति, एमआर उन्मूलन विशेष टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, यूपी हेल्प डेस्क बोर्ड, मंत्राऐप पर डिलेवरी, कार्यरत आशाओ कि स्थिति, ई-संजीवनी, आशा भुगतान की स्थिति, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, क्षयरोग, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, वित्तीय प्रगति, आयुष्मान कार्ड, मातृ-मृत्यू समीक्षा, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में एमसीएच विंग खोह को क्रियाशील करने हेतु उन्होंने कहा कि सामान्य प्रसव के साथ-साथ सिजेरियन प्रसव कराने के लिए चिकित्सा अधिकारियों तथा कर्मियों की रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगा दिया गया है। उन्होंने ने मानिकपुर, रामनगर के चिकित्सा अधिकारियों से कहे कि खोह में बने प्रसव के लिए भेजें उन्होंने यह भी कहा कि कोई मरीज आता है तो उसे रिफर न करें। राष्ट्रीय किशोर अवस्था उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें प्लान बनाकर दवाएं बच्चों को खिलाएं। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जहां आशा नहीं है वहां पर आंगनबाड़ी से कार्य कराएं व उनका भुगतान अतिरिक्त कराएं । प्रसव लाभार्थियों का भुगतान की स्थिति के संबंध में उन्होंने कहा कि भुगतान हर महीने समय से कराएं व फीडिंग भी कराते रहें । चाइल्ड रजिस्ट्रेशन के संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर इसकी मानिटरिंग करते रहे। एमआर उन्मूलन विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में उन्होंने एमवाईसी मऊ, शिवरामपुर, पहाड़ी को निर्देशित किया कि टीकाकरण प्रगति बढाऐ और इसका एक डाटा भी उपलब्ध कराएं। फैमिली प्लानिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी से इसमें कार्ययोजना बनाकर कार्य करेंगे तभी लक्ष्य को प्राप्त हो पाएगा इसमें मनोयोग से कार्य करें। मंत्रा एप्स पर डिलीवरी के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ फीडिंग भी कराते रहें। आशा के भुगतान की स्थिति के संबंध में उन्होंने कहा कि समय से इनका भुगतान कराते रहें। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के संदर्भ में उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी राजेश आजाद को निर्देशित किया कि अधिकारियों को 2/2 रोगियों को गोद लेने को कहें उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी गोद ले लेते हैं तो उसकी मानीटिरिग भी करते रहें उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस संबंध में एक अधिकारियों के साथ मीटिंग थी कराएं। आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किए कि इसमें प्रधान व सचिव से कहें कि इसमें सहयोग करें उन्होंने कहा कि इसमें अभियान चलाकर कार्य कराएं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान सहयोग करें तथा सेंटरों पर टेंट लगाकर ग्रामीण जनता को उत्साहित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि जितनी कंप्यूटर ऑपरेटर हैं उनकी आईडी भी बनवाएं जितने लाभार्थी आते हैं उनका कार्ड भी बनवाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जिन आसा की आईडी बनी है वह भी बनवाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सभी सीएचसी से कहे कि 10-10 कार्ड बनवाने नहीं तो उनका वेतन काट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कंट्रोल रूम से मानिटरिंग भी करते रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।