एनबीसीसी कालोनी से लाखों के जेवर नगदी चोरी, कोतवाली पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा, जताया आक्रोश

एनबीसीसी कालोनी से लाखों के जेवर नगदी चोरी, कोतवाली पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा, जताया आक्रोश

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।एनबीसीसी कॉलोनी में बदमाश तीन मकानों से दो लाख से अधिक की नगदी और लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। कॉलोनी के लोगों ने घटनाओं के विरोध में कोतवाली पर एकत्र हुए तथा हंगामा करते हुए बदमाशों को पकड़ने और उनसे चोरी का माल बरामद करने की मांग की।

एनबीसी कॉलोनी में प्रवीण धामा, अशोक कुमार और सचिन कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बदमाशों ने इन तीनों के मकान खंगाल लिए। प्रवीण कुमार 8 नवंबर को मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित खाटू श्याम गया था। रविवार की शाम प्रवीण रविवार को वहीं पर घटना का पता चला। सोमवार को वापस लौटने पर उसने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। प्रवीण ने बताया कि, बदमाशों ने मकान से एक लाख 30 हजार रुपए की नगदी, दो सोने की चेन, एक सोने का गले का हार, सोने की तीन अंगूठी, सोने के दो जोड़ी झुमके, सोने का एक लॉकेट, चांदी की तीन जोड़ी पाजेब, चांदी के पांच सिक्के आदि जेवर चोरी किए हैं।

 तहरीर में प्रवीण ने बताया कि बदमाश उसके पड़ोसी अशोक और सचिन के मकान से भी लाखों रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर ले गए हैं। उसने दो लोगों पर शंका भी जाहिर की है। पुलिस ने प्रवीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को ही कॉलोनी की समिति के पदाधिकारी भी कोतवाली पर एकत्र हुए। उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से बदमाशों को पकड़ने और चोरी का माल बरामद करने के मांग की। कोतवाली प्रभारी ने उन्हें जल्द एक घटना का खुलासा करने देने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे वापस लौट गए।