थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा के सान्निध्य में छात्राओं के मध्य हुई खो- खो प्रतियोगिता, विजेता टीम हुई पुरस्कृत
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
छपरौली। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार शर्मा ने सोमवार को कस्बे में स्थित श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलिज में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के मध्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया।
इस दौरान प्रतियोगिता में छात्राओं को 2 टीम में विभाजित कर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें विजेता टीम में राखी, नैना, इकरा, ख़ुशी, प्रवीन, मानवी, अक्षरा, खुशबु, अदिति, नेहा, अंशिका व वर्षा रही। थानाध्यक्ष देवेश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ शालिनी शुक्ला ने विजयी छात्राओं को पुरस्कृत कर छात्राओं को शुभाशीष दिया व नारी सशक्तिकरण व सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती सुलेखा जैन व मंच संचालन श्रीमती अंजु जैन ने किया। इस अवसर पर थाना छपरौली से इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक गवेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, उमेश, रीना, अनिल डागर, धर्मेंद्र सिंह, अंकुल व विद्यालय स्टाफ में सुधा जैन, बालेश शर्मा, करुणा गुप्ता, पूनम, रेशु, निधि, नेहा आदि रहे।