वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शतप्रतिशत हाजिरी पर बच्चों सहित अभिभावक भी पुरस्कृत

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शतप्रतिशत हाजिरी पर बच्चों सहित अभिभावक भी पुरस्कृत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। बिनौली के प्राथमिक विद्यालय नं 1 में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता, नृत्य व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

शारदा संगोष्ठी में आउट ऑफ स्कूल की परिभाषा तथा अध्यापकों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।इस दौरान चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षा के महत्व नियमित उपस्थिति की आवश्यकता तथा ड्राफ्ट आउट होने के दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई। शारदा संगोष्ठी के अंतर्गत शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले शिवा, कृष्णा, रुकैया, कार्तिक, रूही, अफजल, ऋतिक, देवी, प्रिया, गौरव आदि बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने अभिभावको से कहा कि, वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अपना सहयोग दें। कार्यक्रम में विनय कुमार, रेनू पवार, मीनू ढाका, ममता, रचना, संगीता, दिव्या आदि मौजूद रहे।