सरकार द्वारा बच्चों की अपार आईडी बनाना स्कूलों और शिक्षको के लिए बना जंजाल

संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संगठन के आह्वान पर आज खंड शिक्षा कार्यालय में प्राइवेट स्कूलों से संबंधित शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने स्कूलो को अपार आईडी के संबंध में जानकारियां दी।
प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संगठन के जिला प्रवक्ता जॉनी शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि ,बच्चों की अपार आईडी बनाने में मूल समस्या आधार व विद्यालय अभिलेख में बच्चों का डाटा एक समान न होना है ,क्योंकि अभी बहुत से बच्चों ने अपना आधार कार्ड भी नहीं बनवाया है । साथ ही आरोप लगाया कि,नए आधार कार्ड बनवाने के लिए अभी सरकार द्वारा अच्छे बंदोबस्त नहीं किया जा रहे हैं। यही कारण है कि बच्चों की पैन नंबर जनरेट नहीं हो पा रहा है और अपार आईडी भी नहीं बन पा रही है ।
स्कूलों ने अपार आईडी बनाने में आने वाली समस्याओं के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र को अवगत कराया तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि, जिन बच्चों का डाटा सही है, उनका अपार आईडी जल्द से जल्द बना दिया जाए तथा शेष बच्चों का डाटा ठीक करके अपार आईडी बनाने का कार्य किया जाए। सभा में खेकड़ा ब्लॉक के सभी विद्यालय प्रबंधक उपस्थित रहे तथा जल्द से जल्द अपार आईडी का कार्य समाप्त करने का आश्वासन दिया । सभा में जिला सचिव प्रमोद चौधरी, जिला संरक्षक सतीश कौशिक ,जिला महामंत्री मुकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा , ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार , ब्लॉक उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश, उमेश शर्मा , महकर सिंह , अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।