उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर किया निरीक्षण। 

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर किया निरीक्षण। 

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्या पीठ इंटर कालेज के बच्चों द्वारा  एसडीएम से दूषित व मानक विहीन मध्यान्ह भोजन दिए जाने की शिकायत के मामले में एसडीएम सचिन यादव के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया पंरतु विद्यालय में चल रही परीक्षा के कारण छात्रों से वार्ता नही हो सकी। बता देंकि राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्या पीठ इंटर कालेज के कक्षा छ: से लेकर कक्षा आठ तक के एक दर्जन से अधिक बच्चों नेसोमवार को एसडीएम सचिन यादव को शिकायती पत्र देते हुए  मध्यान्ह भोजन दूषित व निम्न क्वालिटी का देने का आरोप विद्यालय प्रबंधन पर लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने खंड शिक्षाधिकारी राम मिलन को जांच के निर्देश दिया था। मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर बी ई ओ राम मिलन यादव विद्यालय पहुंचें जहां पर कक्षा 6-8 के कुल 171छात्रों के सापेक्ष उपस्थित 169 छात्र भोजन कर चुके थे और विद्यालय में परीक्षा चल रही थी जिसके चलते छात्रों से  बीईओ की वार्ता नहीं हो सकी।खंड शिक्षाधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि अन्य किसी दिन विद्यालय का औचक निरीक्षण व बच्चों से वार्ता के बाद जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी।