मेवला गांव में बारात के दौरान आतिशबाजी को लेकर मारपीट, 10 घायल

मेवला गांव में बारात के दौरान आतिशबाजी को लेकर मारपीट, 10 घायल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मेवला गांव में बारात के दौरान आतिशबाजी को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

मेवला निवासी जाकिर की पुत्री तबस्सुम और तराना की बारात नेकपुर गाजियाबाद और सिगोली तगा गांव से आई थी। नेकपुर से दूल्हा मोहम्मद सफी पुत्र इस्राइल और सिगोली तगा से साकिर पुत्र अय्यूब अपनी-अपनी बारात लेकर पहुंचे थे। बारात के स्वागत के दौरान नेकपुर के बाराती आतिशबाजी कर रहे थे, जिसका सिगोली तगा के बारातियों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव भी हुआ। झगड़े में सिगोली तगा के जाकिर पुत्र अय्यूब, आसिफ, उस्मान और रिजवान घायल हो गए। गस दौरान झगड़े को शांत कराने आए मेवला के ग्रामीणों पर भी हमला हुआ, जिससे मामला और बढ़ गया। इसके बाद नेकपुर के बारातियों और मेवला के ग्रामीणों के बीच भी झड़प हो गई, जिसमें नेकपुर के यूसुफ घायल हो गए। वहीं, मेवला गांव के फरमान, गुलजार, अय्यूब और इरफान भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं, देर शाम तक दोनों पक्षों और लड़की वालों के बीच बातचीत जारी रही। ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की।