23 अक्टूबर को बंद रहेंगे न्यायालय।
चित्रकूट: जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीती नौ जनवरी को स्थानीय अवकाश किया गया था। उच्च न्यायालय इलाहाबाद बीती 14 जनवरी (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है। ऐसे में पूर्व में घोषित स्थानीय अवकाश 14 जनवरी (मंगलवार) के एवज में जिलाधिकारी चित्रकूट के कैलेण्डर को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 23 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर अवकाश घोषित किया जाता है। बताया कि 23 अक्टूबर को जनपद के न्यायिक अधिष्ठान के वाह्य न्यायालय मऊ, ग्राम न्यायालय मानिकपुर सहित सभी न्यायालयों में अवकाश रहेगा।