ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कार्यक्रम जारी, मतदान 19 फरवरी को।

ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कार्यक्रम जारी, मतदान 19 फरवरी को।

चित्रकूट: जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत यह उप चुनाव संपन्न कराए जाएंगे, और इसके लिए समय सारणी भी निर्धारित कर दी गई है।

नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगी, और 11 फरवरी को उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का अवसर मिलेगा, जिसका समय सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक रहेगा।

उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटन 11 फरवरी को अपराह्न 3 बजे से किया जाएगा, और मतदान 19 फरवरी को प्रातः 7 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे से होगी।

इस उप चुनाव में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रामनगर ब्लाक के बल्हौरा ग्राम प्रधान पद समेत सदर ब्लाक के दहिनी, शिवरामपुर, बराछ, पहाड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग, बालापुर खालसा, और मानिकपुर ब्लाक के अरवारा, रामपुर तरौंहा, चंद्रामारा और कोठिलिहाई में ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर मतदान होगा।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव के कार्यक्रम की व्यापक जानकारी देने के लिए गांवों में मुनादी करवाई जाएगी। इसके साथ ही, पंचायत निर्वाचन नियमावली 1994 के तहत नामांकन पत्रों की बिक्री और अन्य प्रक्रिया संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी।