सीतापुर: रैन बसेरे में सो रही लड़कियों के पायल छीनने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार।

सीतापुर: रैन बसेरे में सो रही लड़कियों के पायल छीनने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार।

सीतापुर: सीतापुर के एक रैन बसेरे में सो रही लड़कियों से पायल छीनने की कोशिश का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यह घटना उस समय घटी जब बहराइच निवासी एक परिवार रैन बसेरे में ठहरा हुआ था और परिवार के मुखिया अपनी दो बेटियों के साथ कमरे में सो रहे थे।

इसी दौरान, एक अराजकतत्व ने सो रही लड़कियों के पैंट को टटोला और पायल खींचने की कोशिश की। लड़कियों की नींद खुलने पर उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे पूरे रैन बसेरे में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

रैन बसेरा के ठेकेदार अरुण तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह की घटित घटना को लेकर वे हैरान हैं और मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। सीतापुर चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी की जांच की जा रही है और जांच के बाद उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

यह घटना समाज में बढ़ती असुरक्षा और अपराधों की चिंता को एक बार फिर उजागर करती है, जिससे यह जरूरी हो जाता है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।