मानक विहीन बन रहे कूड़ा सेंटर पर बीडीओ ने लगाई रोक।

मानक विहीन बन रहे कूड़ा सेंटर पर बीडीओ ने लगाई रोक।

 रमेश बाजपेई 

अमावां रायबरेली।विक्षेप अंतर्गत  कार्यदाई संस्था द्वारा सरकारी निर्माण कार्य में किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य को रुकवा कर जांच के निर्देश दिए  हैं। बता दे कि आज मंगलवार को समय करीब 1:बजे सदर तहसील क्षेत्र के अमावां ब्लाक के हिलगी ग्राम सभा मे, शासन के निर्देश पर ग्रामीणों को राहत देने के लिए कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा कार्य को रुकवा कर जांच टीम बनाकर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बिना लेखपाल के जगह चिन्हित किया ही यहां कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा था जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने कार्य को रुकवाया है।ग्रामीणों ने बताया किचारागाह की जमीन पर इस कूड़ा घर का निर्माण करवाया जा रहा था।