स्यादवाद कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर स्यादवाद कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं ने ग्रामीणों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए कैंसर से बचाव और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सीएचओ निशा त्यागी, सीमा धामा समेत अन्य वक्ताओं ने ग्रामीणों को कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, तंबाकू व नशे से दूरी बनाए रखने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। जागरूकता अभियान में नर्सिंग छात्राओं के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया।