वसंत पंचमी पर शंकर बाजार में धूमधाम से हुआ पाटी पूजन, 95 नौनिहालों को मिला आशीर्वाद।
चित्रकूट: वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शंकर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती शिशु वाटिका में माता सरस्वती जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष मौके पर 95 नौनिहालों का पाटी पूजन कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की कामना के साथ आशीर्वाद दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा और यज्ञ से हुई। विद्यालय के प्रबंधक कु. आशीष सिंह, प्रधानाचार्य गिरजाकांत बुधौलिया और अरुण दत्त ने मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ और पाटी पूजन सम्पन्न कराया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जो इस आयोजन से जुड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को महसूस कर रहे थे।
पाटी पूजन में 95 नौनिहालों ने भाग लिया और उन्हें विद्या की देवी से आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बच्चों को माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस दौरान विद्यालय और आसपास के क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पावन अवसर को देखा और आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम का समापन हवन पूजन से हुआ, जिसमें माता सरस्वती से सभी नौनिहालों के लिए सुख-समृद्धि और विद्या में वृद्धि की कामना की गई। इस आयोजन से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।