बागपत कबड्डी लीग विजेता महिला टीम का भव्य स्वागत

बागपत कबड्डी लीग विजेता महिला टीम का भव्य स्वागत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में जिला कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला जीतने वाली महिला कबड्डी टीम का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

मुबारिकपुर में बागपत कबड्डी टीम में बसी गांव की महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। इसमें अधिकांश खिलाडी देव कृष्णा स्कूल की छात्राएं हैं। शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही काजल और सर्वश्रेष्ठ रेडर रही निशा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।

कार्यक्रम में कोच पवन नैन, स्कूल प्रबंधक सोनू यादव, प्रधानाचार्या सरला यादव, पीटीआई सोनू त्यागी, ऋषभ जैन, नीरज नैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।