किसान नेताओं ने किया इंस्पायर एकेडमी का उद्घाटन, कहा शिक्षक वह दीपक है, जो दूसरों को प्रकाश देता है

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के गौसपुर गांव में इंस्पायर अकेडमी का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक एवं जिला अध्यक्ष चौधरी कालूराम हिलवाडी का एकेडमी के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व गांव के सम्मानित लोगों ने फूलों मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी कालूराम हिलवाडी ने कहा कि, अध्यापक वह दीपक है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। अध्यापक छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को भी निखारता है । उन्होंने एकेडमी के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। युवा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता परवेज अहमद नवीन मलिक पवन पूनिया योगेंद्र मलिक लल्लू सेठ रोहित सभासद मुकेश सभासद अभिषेक सराय इकबाल प्रधान गुलजार प्रधान इदरीश प्रधान जब्बार प्रधान ओमवीर शर्मा आदिल त्यागी के अलावा काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।