जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बड़ौत में लिंग संवेदीकरण व स्वास्थ्य कैंप
••जिलाधिकारी ने भोजन की देखी गुणवत्ता छात्राओं के साथ किया भोजन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, योजना के तहत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बड़ौत में लिंग संवेदीकरण कार्यशाला व विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।यह आयोजन जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में, महिला कल्याण विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि, समाज में लैंगिक समानता और बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करना, हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ,इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से मानसिकता में बदलाव आएगा और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी।
कार्यक्रम में लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं के अधिकारों और समाज में बेटियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।वहीं छात्राओं को उनके अधिकारों,सुरक्षा आत्मनिर्भरता के बारे में भी जागरूक किया गया।साथ ही छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।
विशेष स्वास्थ्य कैंप में विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि, छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिया कि, वे बच्चियों की संपूर्ण जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं व पोषण संबंधी सलाह दें।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं की रक्त जांच, नेत्र परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण संबंधी परामर्श दिया। डॉक्टरों ने छात्राओं को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया तथा आवासीय परिसर ,रसोई शौचालय क्लासरूम आदि देखे और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद किया और उनके साथ भोजन भी किया ।
इस इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,विद्यालय की प्रधानाचार्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी कैलाश तिवारी ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि, शिक्षकों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।