पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, टक्कर के बाद हुई मारपीट, तीन घायल ।

पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, टक्कर के बाद हुई मारपीट, तीन घायल ।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल में पिकअप से टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार व पिकअप चालक में मारपीट हो गई, बचाने गई मोटरसाइकिल सवार की मां भी मारपीट में शामिल होकर घायल हो गई। तीनों का इलाज अस्पताल में किया गया है। घटना शनिवार सुबह 6: बजे की है। क्षेत्र के विनायकपुर मे एक पक्ष अखिलेश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र 22 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांव के बाहर कहीं जा रहा था। तभी सामने से आ रहे दूसरे पक्ष से दुर्गेश पुत्र मायाराम जो गांव के आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अखिलेश कुमार तथा दुर्गेश कुमार दोनों गाली गलौज करते हुए मारपीट आमादा हो गये, मारपीट की जानकारी होते ही अखिलेश कुमार की मां संतोष कुमारी भी मौके पर पहुंच गई। दोनों की मारपीट में बीच बराव करने के चक्कर में संतोष कुमारी भी घायल हो गई। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया परंतु स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद दोनों पक्षों के द्वारा थाने में तहरीर देकर एक दूसरे के विरुध शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।