महराजगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री का मतदान हुआ संपन्न।।
विद्यासागर अवस्थी अध्यक्ष तो पंकज श्रीवास्तव महामंत्री चुनें गए।
महराजगंज रायबरेली। सोमवार को तहसील परिसर में बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष और महामंत्री का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतगणना में वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी को 68 मत और प्रतिद्वंदी चंद्रोदय सिंह 45 मत मिले। इस तरह विद्यासागर अवस्थी ने 23 मतों के अंतर से अपने प्रति प्रतिद्वंदी चंद्रोदय सिंह को पराजित कर दिया। वहीं एकमत अवैध पाया गया। जबकि महामंत्री के चुनाव में पंकज प्रकाश श्रीवास्तव को भी 68 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुखई प्रसाद राजपूत 44 मत मिले 24 मतों के अंतर से पराजित किया। यहां दो मत अवैध पाए गए।तहसील परिसर में आज भारी गहमागहमी रही। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्वाचन पैनल जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव और सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में मतदान और मत गणना की प्रक्रिया संपन्न हुई। कुल 117 मतदाताओं में 114 ने मतदान में हिस्सा लिया।
दोपहर बाद 3:30 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। मतगणना पूरी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए। इसके पश्चात अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के विजेता विद्यासागर अवस्थी और महामंत्री पंकज प्रकाश श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लाद दिया तथा संगठन जिंदाबाद के नारे भी बुलंद किए गए। इस तरह महाराजगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव संपन्न हुआ। उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने विजई प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।