घर के बाहर लेटे बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

इसके पहले भी आरोपी कई लोगों पर कर चुका है जानलेवा हमला
ऊंचाहार रायबरेली। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने रॉड से पीट-पीटकर बुजुर्ग को मार डाला है। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तब तक आरोपी वहीं खड़ा रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के सैनी गांव का है। यहां रामफेर 60 साल की संतलाल ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। गांव के लोगों ने बताया कि संतलाल पागल है। जिसका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। जिसके चलते वह आए दिन लोगों से मारपीट किया करता था। आज अचानक वह घर के बाहर आया और घर के बाहर लेटे बुजुर्ग पर अचानक लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जब तक उसे मारा जब तक बुजुर्ग की मौत नहीं हो गई।गांव के कई लोगों पर कर चुका है हमला परिजनों ने बताया कि वह आए दिन गांव के लोगों के ऊपर हमला करता रहता है और अपने परिजनों के ऊपर भी हमला कर चुका है। वह एक नहीं कई लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पागल संतलाल को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर के आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ऊंचाहार थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।