‘शुक्रिया, वक़्त पर दोस्त ही काम आता है.– भारत की मदद पर तुर्की बोला

भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने मंगलवार को एनडीआरएफ़ टीमों के तुर्की पहुंचने पर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

‘शुक्रिया, वक़्त पर दोस्त ही काम आता है.– भारत की मदद पर तुर्की बोला

सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद तुर्की और उससे सटे सीरिया में 4300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी है.

फिरात सुनेल ने भारत सरकार को शुक्रिया कहते हुए ट्विटर पर लिखा है – ‘तुर्की और हिंदी में दोस्त एक कॉमन शब्द है. हमारी तुर्की भाषा में एक कहावत है जिसका मतलब ये है कि ज़रूरत के वक़्त दोस्त ही काम आता है. आपका बहुत बहुत शुक्रिया’

भारत सरकार ने इस मौके पर राहत सामग्री के साथ-साथ एनडीआरएफ़ की दो टीमों को तुर्की भेजा है.

एनडीआरएफ़ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया है कि ‘पहली टीम सात फरवरी को सुबह तीन बजे 51 बचावकर्मियों के साथ रवाना हुई है. इसमें 51 बचावकर्मियों के साथ-साथ एक डॉग स्क्वैड, पांच महिला बचावकर्मी और तीन कारें शामिल हैं. वे अदाना एयरपोर्ट पर उतरेंगे जो कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के पास है.’

इसके बाद दूसरी टीम 11 बजे हिंडन एयरबेस से निकली है जिसमें एक कमांडर के साथ-साथ पचास बचावकर्मी और एनडीआरएफ़ डॉक्टर के साथ पेरामैडिक स्टाफ़ शामिल है.