संत राम रहीम ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिवारों के लिए तरक्की की कामना की
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।चार साल पहले आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने कहा कि ,14 फरवरी 2019 को देश की आर्मी पर पुलवामा अटैक हुआ, जिसमें हमारे बहुत से आर्मी के जवान शहीद हो गए थे। हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि ,हे भगवान शहीदों के परिवारों को शक्ति दें, हिम्मत दें और उनके घरों में तरक्कियां दें तथा उन आत्माओं का भगवान जरूर भला करें।
साथ ही संत राम रहीम ने साध-संगत के साथ मिलकर धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर शहीदों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की। उन्होंने कहा कि ,जो देश के लिए कुर्बान हो जाते हैं, उनका नाम हमेशा अमर रहता है। हमारे अमर जवानों पर आज ही के दिन अटैक हुआ था। इसलिए उनके परिवारों को भी दुख सहने की भगवान शक्ति दें और जो हमारे आर्मी मैन हैं, जो देश के लिए दिन-रात एक कर देते हैं, उन्हें भगवान और शक्ति दें ,कि वो अपने आप को बचाते हुए देश की रक्षा करते हुए हमेशा देश का भला करते रहें।
वहीं इस दौरान कनाडा के कैनेडियन ब्लड सर्विस की ओर से कनाडा की साध-संगत को खूनदान के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए मिला सर्टिफिकेट | सीए गौरव इन्सां व उनकी पत्नी सीए अंजू इन्सां ने सर्टिफिकेट संत राम रहीम को सौंपा और संत राम रहीम ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।