गर्भवती का सम्पूर्ण रिकार्ड पोर्टल पर चढाएं एएनएम, संस्थागत डिलीवरी का हो प्रयास : डॉ मलिक

संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा |क्षेत्र की गर्भवतियों का सम्पूर्ण रिकार्ड पोर्टल पर समय से ना चढाने वाली एएनएम को जवाबदेही देनी होगी। सीएचसी पर आयोजित बैठक में अधीक्षक ने दी सख्त चेतावनी ।
मंगलवार को सीएचसी पर आयोजित एएनएम की बैठक में सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने कहा कि ,सभी एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण से लेकर प्रसव और उसके बाद बालक के टीकाकरण का ब्यौरा निर्धारित पोर्टल पर समय से चढा दें। देरी के कारण ब्लाक क्षेत्र ,आंकडों में पिछड रहा है। उन्होने क्षेत्र की सभी गर्भवतियों की संस्थागत डिलीवरी पर जोर दिया। इसके लिए आशा कार्यकर्त्रियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
चेतावनी दी कि ,यदि सात दिन के अन्दर कार्य पूर्ण नहींं किया, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, एडरा बीएमसी शमशाद अली समेत एएनएम मौजूद रही।