शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक ने युवक को रौंदते हुए बाइक, कार, चबूतरा व बिजली के पोल में भी मारी टक्कर
युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात सडक पर लगाया जाम , ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में युवक अरविंद का हुआ अंतिम संस्कार

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | तहसील क्षेत्र के सिनोली गांव में देर रात मलकपुर मिल में गन्ना खाली कर आ रहे ट्रक ने दुकान से सामान लेकर अपने घर जा रहे 30 वर्षीय युवक अरविंद कुमार पुत्र प्रेम सिंह को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से किया घायल | इतना ही नही, ट्रक ने सामने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक व इको कार को भी जबरदस्त टक्कर मारी ,जिसमें दोनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई , हडबडाहट में आगे बढ रहे ट्रक चालक ने गाड़ी को लहराते हुए बिजली के पोल में जा टक्कर मारी, जिसमें बिजली का पोल भी टूटकर सड़क पर गिर गया ,इसके बावजूद भी ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी को चबूतरे में टक्कर मारते हुए छपरोली की ओर फरार हो गया |
परिजनों ने घायल अरविंद को देर रात 10 बजे बडौत के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक अरविंद अपने पीछे पत्नी सुदेश वह दो छोटी बेटी दो छोटे बेटों को रोते बिलखते छोड़कर दुनिया से अलविदा हो गया | सूचना पाकर पुलिस भी देर रात मौके पर पहुंची ,जहां मलकपुर रोड पर ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर नोकझोंक हुई तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की गई | वहीं ग्रामीणों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया | घंटो तक सड़क पर जाम लगा रहा |
ग्राम वासियों ने बताया कि, ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था , ऐसे में जो भी उसके सामने आता गया ,ट्रक चालक उसको ही टक्कर मारता रहा तथा चबूतरे तोड़कर बिजली का पोल भी तोड़ दिया | गाड़ी व बाइक तोडते ट्रक चालक फरार हो गया | घंटों तक रोड पर जमकर नाटक बाजी होती रही तथा पुलिस ट्रक चालक को ढूंढने में लगी हुई है , बताया जाता रहा |