भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर भव्य शोभायात्रा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन मंदिरों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जैन श्रद्वालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लोहिया बाजार में स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में महावीर जन्मोत्सव पर भगवान को रथ में विराजमान करने की बोली सुभाष चंद जैन अजय जैन चक्की वाले, भगवान को रथ में लेकर बैठने की बोली से विमल प्रसाद जैन राजीव जैन को सौभाग्य प्राप्त हआ। रथयात्रा घट्टा बाजार, बावली रोड, संजय मूर्ति, महावीर मार्ग से होती हुई ए-फील्ड में पहुंची, जहां भगवान का अभिषेक, शांति कलश, मंगल दीपक, शांति धारा आदि अनुष्ठानों से भगवान की पूजा की गई।
नगर के श्री 1008 पारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर नेहरू रोड से भी रथयात्रा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। रथयात्रा में आधा दर्जन बैंड और झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। रथयात्रा नेहरू मूर्ति होते हुए दिगंबर जैन इंटर कालेज का पांडुकशिला मैदान पर पहुंची, जहां श्री जी को पांडुकशिला पर विराजमान करके इंद्रों ने पंडित नरेश जैन के मार्गदर्शन में प्रासुक जल से अभिषेक किया। इसके बाद रथयात्रा वापिस अजित नाथ मंदिर पहुंची, जहां मंदिर कमेटी ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद शांति नाथ मंदिर कमेटी ने श्री जी की आरती उतारी। रथयात्रा गांधी रोड, अतिथि भवन होते हुए श्री पारस नाथ जैन मंदिर पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतेंद्र जैन, नरेश जैन, अादिश जैन, राजीव जैन आदि का सहयोग रहा।