दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार द्वारा न्याय की गुहार, कार्रवाई के लिए काट रहे हैं थाने के चक्कर
खडी फसल पर ट्रेक्टर चलाकर नष्ट करने वालों पर कोई कार्रवाई न होने से दहशत में परिवार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | थाना क्षेत्र के लुहारी गांव के पीड़ित ने दबंगों पर खेत में फसल नष्ट करने तथा तरह तरह से धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है | वहीं पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दबंगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए जाने की उम्मीद है |
पीड़ित परिवार की बीरो , कुसुम, पुष्पा व सुधीर आदि ने बताया कि, उनके खेतों में खडी फसल, नामजद दबंग लोगों ने अपना टैक्टर चलाकर नष्ट कर दी हैं, जबकि जमीन और उसके वैध कागजात भी उनके पास हैं | आरोप लगाया कि, गांव के ही कुछ दबंग लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं | बताया कि, वह अपने खेत में जा रहे थे, तभी गांव के कुछ दबंग लोग आकर उसको अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने को कहते हैं साथ ही दबाव बनाया कि, उनके ऊपर जो मुकदमा कर दिया है, उसमें से अपने बेटे का नाम भी हटवाएं,अन्यथा तुझे हम जान से मार देंगे |
पीड़ित ने बताया कि,दबंग व्यक्तियों से परेशान होकर उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अभी तक दबंग व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है | चेतावनी दी कि,अगर दबंग व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो परिवार गांव छोड़कर चले जाएंगे उसका सारा दोष दबंगों तथा पुलिस पर लगेगा |