नगर निकाय चुनाव,कैमरे की निगरानी में 17 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन

असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश

नगर निकाय चुनाव,कैमरे की निगरानी में 17 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत | नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत तहसील पहुंचकर नामांकन कक्ष का जायजा लिया और बैरिकेडिंग व्यवस्था देखी तथा कहा कि, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होगी |

बताया कि,तहसील परिसर में प्रत्याशी जब नामांकन करने के लिए आएगा, तभी से वह कैमरे की निगरानी में रहेगा | नामांकन करते समय प्रत्याशी के साथ 4 लोग ही नामांकन कक्ष में जा सकते हैं जिसमें 1प्रत्याशी, 1 प्रस्तावक,1 एजेंट व 1 अन्य व्यक्ति नामांकन कक्ष में आ सकता है | नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से बागपत जनपद के तीनों तहसीलों में प्रारंभ हो जाएगी, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने खेकड़ा तहसील में बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरे  को गेट पर भी लगाए जाने के तत्काल निर्देश दिए ,जिससे कि नामांकन प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में संपन्न हो सके | उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि ,अपने क्षेत्र में मतदेय स्थलों पर भी भ्रमण कर लिया जाए | जिला निर्वाचन अधिकारी के कड़े निर्देश हैं कि ,अफवाह फैलाने वालों पर और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।