भारत की उन्नति और सबका साथ व सबका विकास के कारण अमेरिका जैसे देशों में बढा भारत का सम्मान : केपी मलिक

भारत की उन्नति और सबका साथ व सबका विकास के कारण अमेरिका जैसे देशों में बढा भारत का सम्मान : केपी मलिक

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी योजनाओं से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के कारण देश व‌ प्रदेश में अमन चैन, सौहार्द के चलते हर क्षेत्र में उन्नति हो रही है | प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री केपी मलिक ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त दावा किया |

केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर नगर के एक शानदार होटल में प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि ,प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ सबका विकास के साथ काम किया है। मोदी सरकार के नौ वर्षो के कार्यकाल में अनेक हाईवे, एयरपोर्ट के विकास कार्यों के साथ-साथ पूरे राष्ट्र में भाई-चारे का सन्देश देने का काम हुआ है । बताया कि, बागपत के गांव मीतली में मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है‌। बावली में केन्द्रीय विद्यालय बनकर तैयार है और क्षेत्र से दिल्ली से देहरादून हाई-वे निकल रहा है ; ये सब योगी मोदी की देन हैं। 

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जैसे विकसित देशों में जाकर देश का मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं, साथ ही देश से बाहर रहने वाले लोगों का हौसला व मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं । कहा कि ,2017 से पहले उत्तर प्रदेश को कोई बीमारू प्रदेश बोलते था, कुछ ऊत प्रदेश बोलते थे, परन्तु आज प्रदेश की देश में नई पहचान बनी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, किसान, कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है |

भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने बताया कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 9 वर्षों में भारत की गरीबी को दूर करने का काम किया है |
इस दौरान जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा सरिता चौधरी, कौशल त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, राकेश जैन, जसवीर सौलंकी, मंडल अध्यक्ष अमित जैन, सत्यबीर सिंह बड़का, ओमबीर धामा, मनजीत कौर, सतेन्द्र मौर्य, सत्ते प्रधान, डॉ सुभाष त्यागी, अनुज त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।