हर्षोउल्लास से मनाया गया "विश्व युवा कौशल दिवस"।
मवाना: तहसील स्थित सफल एग्रीकल्चर एकेडमी एवं प्रशिक्षण केंद्र में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम विषय "परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षुओं और युवाओं को कुशल बनाना" रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी चेयरमैन देवराज द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी चेयरमैन देवराज, निदेशक सौरभ ,रजिस्ट्रार इमरान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया।
तदुपरांत केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रेरणकारक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और साथ ही प्रशिक्षण केंद्र पर सिखाए जाने वाले तमाम कोर्स और उनकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया।
इसके अलावा रजिस्ट्रार इमरान ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रही इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
एकेडमी चेयरमैन देवराज ने केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय शिक्षा के साथ-साथ किसी भी तकनीकी या गैर तकनीकी कार्य में दक्ष होना जरूरी है। इसलिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत आज लाखों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर भिन्न-भिन्न कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।
कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने भी विषय और योजना के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विक्रम सिंह और रिज़वान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रप्रताप, कपिल शर्मा, गुलाब, अहमद अली, रवि चौधरी, विक्रम सिंह, रिजवान, वर्षा, शविस्ता, फरीन, निशांत, मोहन, पंकज, ऋतिक अदि मौजूद रहे।