थानाभवन में बीजेपी का वोटर नहीं सुरक्षित बीजेपी को वोट देने के कारण कर रहा प्रताड़ित

योगी सरकार को वोट देना पड़ा महगा थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित का परिवार

थानाभवन में बीजेपी का वोटर नहीं सुरक्षित बीजेपी को वोट  देने के कारण कर रहा प्रताड़ित

चुनावी रंजिश के कारण पूर्व प्रधान एवं लोकदल नेता द्वारा बीजेपी को वोट देने के कारण महिला एवं उसके पति को परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में परिवार सहित पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी नेता एवं उसके भतीजो के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में तहरीर के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान एवं लोकदल नेता के भतीजे द्वारा महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
शामली के थानाभवन क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने अपने पति एवं बच्चों के साथ थाने पर पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गांव यारपुर निवासी पूर्व प्रधान एवं लोकदल नेता उन्हें चुनावी रंजिश के चलते पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर बाजारा आदि जाती है, तो उक्त नेता एवं उसके भतीजे उसके साथ छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार करते हैं और उस पर फब्तियां भी कसते हैं। महिला ने बताया कि 20 दिन पहले उसके पति ने पूर्व प्रधान को अपनी को परेशान ना करने के लिए कहा था।शिकायत करने पर उन्होंने उसके पति के साथ मारपीट कर दी थी। जिसका लोगों ने समझौता भी करा दिया था, लेकिन अब पूर्व प्रधान एवं उसके भतीजे उन्हें आए दिन परेशान कर रहे हैं। महिला का कहना है कि उन्होंने उनके कहने से उनके पक्ष की पार्टी को वोट नहीं दिया था। उन्होंने बीजेपी पार्टी को वोट दिया था। इस कारण रंजिश के चलते वह उन्हें परेशान करता है और एस सी एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा है। महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल वोट ना देने के कारण रंजिशन परेशान करने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला ने बताया कि उक्त नेता के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वह अब न्याय चाहती है। फिलहाल महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं जबकि मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।