फेरी लगाने वाले युवक से बाइक सवारों ने की लूट

फेरी लगाने वाले युवक से बाइक सवारों ने की लूट
भैंसवाल व सिलावर के बीच 3400 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन लूटा, मुकदमा दर्ज

गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव भैंसवाल व सिलावर के बीच बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेरी लगाने वाले एक युवक से 3400 रुपये की नकदी मोबाइल फोन लूट लिया तथा फरार हो गए। पीडित ने गढीपुख्ता थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता के मौहल्ला कुरैशियान निवासी अजहर पुत्र यासीन बाइक पर फेरी लगाने का काम करता है। रविवार को अजहर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव भैंसवाल में फेरी लगाने के बाद गांव सिलावर जा रहा था। इसी दौरान जब वह गांव के जंगल के निकट पहुंचा तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए 3400 रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया तथा धमकी देते हुए फरार हो गए। अजहर किसी तरह गढीपुख्ता थाने पहुंचा तथा पुलिस को लूटपाट की सूचना दी जिससे पुलिस में भी हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। अजहर ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।