अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
काबडौत निवासी युवक ने गांव के दो लोगों पर लगाया साले के साले का अपहरण कर यातनाएं देने का आरोप
शामली। क्षेत्र के गांव काबडौत निवासी एक युवक ने गांव के ही दो लोगों पर उसके साले के साले का अपहरण कर उसे यातनाएं देने तथा बाद में साले को लांक चौकी पर छोड़कर फरार होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव काबडौत निवासी रोहित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जनपद बागपत के गांव छपरौली के गांव शेरपुर लुहारा निवासी उसके साले राज बहादुर उर्फ बिल्लू का साला मोहन कौल पुत्र सीताराम निवासी गांव दुआरी गोविन्दपुर जनपद रीवा मध्यप्रदेश 2 जुलाई को उसके यहां आया था। 24 जुलाई की शाम मोहन कौल घर का कूडा डालने के लिए घर से थोडी दूरी पर गया था, इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। उसने मोहन की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। रोहित ने बताया कि उसकी सालहज सुमन पत्नी राज बहादुर ने शामली कोतवाली में मोहन की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। गत दिवस उन्हें लांक चौकी से सूचना मिली कि मोहन बरामद हो गया है जिसके बाद परिजन मोहन को लेकर घर आ गए। मोहन ने बताया कि उसे गांव के ही दो व्यक्ति अपने साथ जबरन ले गए थे और उसे अज्ञात स्थान पर रखा तथा मारपीट व यातनाएं दी तथा रविवार को उसे लांक चौकी के पास छोड़कर फरार हो गए। रोहित ने बताया कि जब वे लांक चौकी पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां उक्त लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली जो मोहन को छोड़कर फरार हुए थे। रोहित ने कोतवाली पुलिस से मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोंर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।