दुस्साहस ,पडौसी ने छात्रा के घर में घुस कर की छेडछाड ,विरोध करने पर पिता को पीटा

दुस्साहस ,पडौसी ने छात्रा के घर में घुस कर की छेडछाड ,विरोध करने पर पिता को पीटा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा के पिता ने विरोध किया, तो उसके साथ भी मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी दी। घटना से डरी सहमी छात्रा ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया। पुलिस से जान माल की सुरक्षा के साथ आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

कस्बे में धार्मिक कार्यों से जुड़ा एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है।उसकी पुत्री कस्बे के ही एक कॉलेज में पढती है। पड़ोसी युवक उससे एक तरफा प्यार करता है तथा वह कॉलेज आते जाते समय उसका पीछा करता है। 

मंगलवार को तो, वह उसके घर ही पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के शोर पर घर पर मौजूद पिता ने छेड़छाड़ का विरोध किया ,तो आरोपी युवक ने लात घूसों से उसके पिता की पिटाई कर डाली। साथ ही युवती को जान से मार देने की धमकी भी दी। जिससे डरी सहमी छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया। 

छात्रा के पिता ने कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई तथा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।