नहाने गये किशोर की कुकर्म के बाद की गयी थी हत्या

नहाने गये किशोर की कुकर्म के बाद की गयी थी हत्या

बाबरी पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
भेद खुलने के डर से गला घोंटकर की थी हत्या

बाबरी। क्षेत्र के गांव बंतीखेडा स्थित नदी में झाडियों में मिले किशोर के शव के मामले का बाबरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किशोर की नदी में नहा रहे दो युवकों ने कुकर्म के बाद हत्या की थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने मृतक के एक साथी के साथ भी अश्लील हरकतें की थी।
जानकारी के अनुसार बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेडा निवासी अरमान पुत्र अमीरूदीन गांव के ही कुछ  बच्चों के साथ गांव स्थित नदी में नहाने गया था। जब अरमान देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। परिजनों ने मामले की सूचना बाबरी पुलिस को दी थी। अगले दिन सुबह अरमान का शव नदी की झाडियों में फंसा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ मारपीट व अप्राकृतिक कुकर्म की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच पडताल करते हुए मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राकिब उर्फ टीटी पुत्र तराबु व गुफरान पुत्र इमरान निवासीगण गांव बंतीखेडा बताए। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जांच पडताल में पता चला कि मृतक किशोर तैरना नहीं जानता था जिसके चलते नदी में नहाते समय उसके डूबने जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी। वहां नहा रहे मृतक के साथी ने उसे किसी तरह बाहर निकाला था। उस समय वहां राकिब व गुफरान भी मौजूद थे। दोनों आरोपितों ने मृतक के साथी के साथ भी अश्लील हरकतें की थी जिसके बाद उसके दो अन्य साथी तो अपने घर चले गए जबकि राकिब और गुफरान किशोर को अपने साथ खेतों में ले गए जहां उसके साथ मारपीट व अप्राकृतिक दुष्कर्म किया तथा बाद में भेद खुलने के डर से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी तथा शव को नदी में फेंक दिया। उन्हानें बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।