मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल कालिजों मे किया गया पौधारोपण, सभी ने लिए पांच प्रण
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर |खट्टा प्रह्लादपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल और कालेज में कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधारोपण किया गया और देश को पांच शपथ भी दिलायी गयी।
सेठ तारीफ सिंह जैन डिग्री कॉलेज खट्टा प्रह्लादपुर,बागपत में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के आदेशानुसार मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पौधारोपण किया गयाl महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान से पौधे प्राप्त कर कॉलेज प्रांगण में लगाए गएl कार्यक्रम में एनएसएस की सभी स्वयं सेविकाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गयाl कार्यक्रम में उपस्थित असिस्टेंट प्रोफेसर्स, समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा स्वयं सेवकों द्वारा पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गईl प्रतिज्ञा में सभी ने राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका निभाने का प्रण लियाl सभी ने किसी भी प्रकार की औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने की प्रतिज्ञा की तथा देश की एकता और एकजुटता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास और अपने कर्तव्य तथा उत्तरदायित्व को पूरा करने का प्रण लिया। रटौल में प्राईमरी पाठशाला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पौधारोपण के लिए बच्चों को शपथ भी दिलायी गयी |
इस मौके पर कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ कमलकांत कौशिक, डॉ अतुल देव शर्मा , कुलदीप सिंह, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ राहुल तोमर संतोष देवी अशोक कुमार मौजूद रहे | कार्यक्रम में अमर शहीदों को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गईl कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ |वहीं रटौल में चेयरमैन जुनैद फरीदी ईओ विरज सिह त्रिपाठी सहित गणमान्य व्यक्तियों नें भाग लिया।