शिक्षक महासंघ ने बाइक रैली के माध्यम से पैंशन बहाली के लिए सरकार को चेताया , दिखाई ताकत                           

वित्त विहीन शिक्षकों की बदहाली पर सरकार को चेताया, नियमित शिक्षकों की तदर्थ सेवाएं पैंशन में जोड़ने की मांग

शिक्षक महासंघ ने बाइक रैली के माध्यम से पैंशन बहाली के लिए सरकार को चेताया , दिखाई ताकत                           

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | शिक्षक महासंघ के बैनर तले तथा शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष उमेश कुमार ,जिला मंत्री सत्यवीर सिंह व मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक महासंघ ने कराया अपनी एकजुटता और ताकत का एहसास | पुरानी पैंशन बहाली, वित्त विहीन की बदहाली पर सरकार को चेतावनी दी कि, शिक्षक हितों की अनदेखी के दुष्परिणाम भोगने पड सकते हैं |

जनपद के शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लगभग ढाई सौ मोटरसाइकिल के जुलूस में पहुंचे तथा जिविनि धर्मेंद्र कुमार सक्सेना को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके उपरांत बाइक रैली जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची, जहां शिक्षकों ने "पुरानी पेंशन बहाल करो", चिकित्सा सुविधा मान्य करो, वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान, दिनांक 22 मार्च 2016 के आदेश से नियमित शिक्षकों की तदर्थ सेवाएं पेंशन में जोड़ने, शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, शिक्षकों के प्रकरणों में समय सीमा का निर्धारण सहित नेतृत्व के द्वारा निर्धारित 16 प्रकरणों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि, आज ही इस ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित कर देंगे। इस अवसर पर मुकेश राज शर्मा, रविदत्त शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विपिन चौहान, सचिन शर्मा,रामबली तोमर, आदेश गुप्ता, प्रतीक जैन चंद्रकेश, शैलेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, संरक्षक इंद्रपाल सिंह, मनमोहन, कुलदीप, अमित पवार, राजेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, जितेंद्र पाल, प्रवेश कुमार सहित भारी तादाद में शिक्षक मौजूद रहे।