पंच प्रण पर परिचर्चा में बड़ौत के जेवी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा

पंच प्रण पर परिचर्चा में बड़ौत के जेवी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के प्रायोजन तथा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम में जिलेभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर पंच प्रण के विषय में जाना और पंच प्रण को आत्मसात् कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार ने किया।

कालेज प्राचार्य ने कहा कि ,युवा वह शक्ति है ,जो किसी भी राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है ,लेकिन उसके लिए युवाओं को दृढ़ संकल्पित और एकाग्रचित होना होता है।पंच प्रण के अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य विषय पर एसिस्टेंट प्रो डॉ अनिल ने कहा कि ,प्रत्येक नागरिक को इस लक्ष्य को आत्मसात करते हुए पूर्ण मनोयोग से लक्ष्य हासिल करने के लिए कार्य करना होगा। गुलामी के हर अंश से मुक्ति विषय पर सहा प्रो डॉ अजय कुमार ने कहा कि, अपने भारतीय होने पर गर्व करने से हम निश्चित ही गुलामी से मुक्ति पा सकेंगे। एनएसएस की जिला सह नोडल अधिकारी एवम् सहा प्रो डॉ गीता रानी ने विरासत पर गर्व करने पर जोर देते हुए भारतीय संस्कृति के दर्शन के प्रति सदैव जिज्ञासु रहने की बात कही। 

एकता और एकजुटता पर जेडब्ल्यूओ मणिक दास ने कहा कि, एकता की शक्ति से देश को मजबूती और विकास को गति मिलती है व इंडिया @2047 हेतु एकता से कार्य करना बेहद जरूरी है। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कार्यक्रम में जनता वैदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती वंदना गुप्ता और वायुसेना चांदीनगर स्टेशन के अधिकारी संजीव त्यागी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजन में साहिल, देवांश, दानिश, सुमित, नीतीश, शालिनी, इनाम आदि का सहयोग रहा।