पेरिफेरल सर्किल पर लगा तिरंगा आंधी व बारिश में हुआ क्षतिग्रस्त, बदलवाने की मांग
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे सर्किल पर लगा विशालकाय तिरंगा वर्षा, धूप और तेज हवाओं में क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसकी वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समाजसेवी संगठनों ने जिलाधिकारी से तिरंगे को बदलवाने की मांग की है।
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ,मेरी माटी मेरा देश, घर घर तिरंगा आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है,ऐसे में सबकी नजरों में आने वाला तिरंगा क्षतिग्रस्त देख हर कोई टिप्पणी करता है।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आगाज कर चुके हैं तथा उन्होने आह्वान भी किया कि, किसी भी घर या संस्थान में फटा, क्षतिग्रस्त तिरंगा नहींं होना चाहिए, ऐसे में प्रशासन की देशरेख में लगे पेरिफेेरल के क्षतिग्रस्त तिरंगे को लेकर सवाल खडे हुए हैं। समाजसेवी संगठन खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, नवोदय लोक चेतना समिति के महासचिव देवेन्द्र धामा समेत अनेक लोगों ने जिलाधिकारी से मवीकलां टोल के पास पेरिफेरल सर्किल पर लगे तिरंगे को बदलवाने, उसके स्थान पर मानक के अनुसार बेहतर कपडे के तिरंगे को लगवाने की मांग की है।