देश भक्ति गीतों में गूंजा मेरी माटी मेरा देश ,प्राथमिक स्कूल में आयोजित हुआ नगरपालिका का कार्यक्रम

देश भक्ति गीतों में गूंजा मेरी माटी मेरा देश ,प्राथमिक स्कूल में आयोजित हुआ नगरपालिका का कार्यक्रम

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे के प्राथमिक स्कूल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों की गूंज रही। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। माटी से भरे अमृत कलश स्थापित किए गए।

पीएम मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103 वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। बुधवार को अभियान के तहत नगरपालिका के तत्वाधान में प्राथमिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कस्बे व क्षेत्र के शहीद दादा कन्हैया, धर्मवीर सिंह, रामफल सिंह, मनोज धामा, राजेन्द्र सिंह आदि वीरों को याद किया गया। उनके नाम का शिलापट्ट लगाकर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि, देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मना रहा है। मेरी माटी मेरा देश अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। हर घर तिरंगा अभियान भी होगा।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने माटी गीत गाया। स्कूल प्रांगण में अमृत कलश स्थापित किए, उनमें देश की माटी समर्पित की गई। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति शर्मा, ईओ अनिल पंडित के अलावा नगरपालिका सभासद, शिक्षक मौजूद रहे।