नगर में बैटरी चोरों के हौसले बुलंद
नगर के मेरठ मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों व बैंकों के बाहर घटना को दिया अंजाम
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | नगर के बागपत - मेरठ मार्ग पर वंदना चौक से वात्स्यायन पैलेस तक आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों से बैटरे हुए चोरी | सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर |पुलिस ने किया मौका मुआयना |
नगर में पुलिस गश्त की कमी और निष्क्रियता के चलते बैटरी चोर गिरोह की सक्रियता बढ गई है | एक ही रात में राष्ट्रीय वंदना चौक से मेरठ हाईवे पर दोनों ही तरफ बेखौफ चोरों का आतंक खूब बरपा | इस दौरान धडल्ले से एक दो नहींं आधा दर्जन से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों व एलआईसी के बाहर रखे इन्वर्टरों से बैटरे चोरी किए गए |
चोरों ने इस दौरान इन्वर्टरों व बैटरों की सुरक्षा के लिए लगाए गए तालों को तोडा और एक एक कर आठ - दस स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया | बताया गया है कि, जीवन बीमा निगम, ट्रेंड शो रूम, आईडीबीआई , वात्स्यायन पैलेस आदि से बैटरे चोरी हुए हैं | हालांकि अभी तक बैटरे चोरी की घटना के संबंध में सभी ने पुलिस को लिखित रूप में सूचित नहींं किया है, क्योंकि उनके यहां इन्वर्टर किराये पर लगे हैं, इसलिए उन्होंने संबंधित मालिक को सूचित कर दिया है |
वात्स्यायन पैलेस के मालिक पं राजपाल शर्मा ने बताया कि, एनएचएआई द्वारा नगर के दिल्ली - सहारनपुर व बागपत - मेरठ मार्ग पर लाईट की व्यवस्था ठीक न होने तथा देर रात में पुलिस गश्त न होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हुए हैं | कहा कि, पुलिस की जांच और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों को शीघ्र पकड़े जाने की उम्मीद है |