स्कूली छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगाए देशभक्ति के नारे

स्कूली छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगाए देशभक्ति के नारे
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली तथा अच्छे राष्ट्र निर्माण व एकता बनाए रखने पर बल दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा में कालेज की छात्राओं ने घोष वाहिनी, दंड वाहिनी व हाथ में तिरंगा लहराते हुए माटी हमारा वंदन, माटी हमारा चंदन गीत के साथ-साथ वंदेमातरम, भारत माता की जयकारे लगाए। तिरंगा यात्रा कालेज से प्रारंभ होकर विभिन्न गलियों से होते हुए वापस कालेज पर संपन्न हुई। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने छात्राओं को देश के प्रति समर्पण भाव पर संदेश देते हुए कहा कि जिस प्रकार राष्ट्र कल्याण हेतु रामसेतु के निर्माण के समय एक छोटी सी गिलहरी ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया था उसी प्रकार हमें भी क्षमता के अनुसार एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। हमें अपने देश की मिट्टी से अटूट प्रेम होना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य संदीप कुमार, संजीव, मोहित शर्मा, विकास, धर्मेन्द्र, संदीप, कपिल वशिष्ठ, कुलदीप, राहुल गिरी, अमित, रवि, कविता गुप्ता, अनिता मलिक, पंकज बंसल, सुरभि मित्र, उपासना बंसल, वंदना पुंडीर, दिव्या शर्मा, मोनिका बालियान आदि भी मौजूद रहे।