नगदी व जेवरात सहित बच्चों को लेकर पत्नी हुई गायब, पति ने ढूंढने की लगाई गुहार

नगदी व जेवरात सहित बच्चों को लेकर पत्नी हुई गायब, पति ने ढूंढने की लगाई गुहार

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। क्षेत्र के घटोली गाँव में पति के बाहर जाने के बाद पत्नी बच्चों सहित घर से सोने चांदी के जेवरात लेकर चली गई। पीड़ित पति ने घटना की रिपोर्ट बालैनी थाने में दर्ज कराई है।

क्षेत्र के घटोली गाँव निवासी प्रदीप पुत्र बाबूराम ने बताया कि, दो दिन पहले वह घर से बाहर गया हुआ था। उसके जाने के बाद ही उसकी पत्नी दोनों बच्चो सहित घर में रखी नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात लेकर कहीं चली गई। बताया कि, उसने पत्नी को ढूंढने का काफी प्रयास किया ,लेकिन वह नहींं मिली। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट बालैनी थाने में दर्ज कराई है |