तीन माह से इंतजार है डेढ साल की किट्टू को अपने माता - पिता का, पता लगाने में पुलिस रही नाकाम, प्रशासन हुआ सक्रिय

तीन माह से इंतजार है डेढ साल की किट्टू को अपने माता - पिता का, पता लगाने में पुलिस रही नाकाम, प्रशासन हुआ सक्रिय

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | डेढ साल की बच्ची को तीन माह बाद भी नहींं लेने आए उसके माता - पिता या अभिभावक | थाना सिंघावली अहीर पुलिस पता लगाने में रही थी नाकाम | अब जिला प्रशासन ने दिया 60 दिन का टाइम | असली वारिस कर सकते हैं दावेदारी अन्यथा सक्षम दंपति को देने की होगी कार्यवाही |

उल्लेखनीय है कि, गत मई के शुरू में ही अमींनगर सराय के कब्रिस्तान के निकट 12-16 माह की किट्टू लावारिस हालत में पडी मिली थी | उस समय थाना पुलिस ने उसके माता पिता का पता लगाने का भरसक प्रयास किया ,किंतु सफलता नहींं मिल सकी थी | बाद में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत देखरेख, बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर बाल कल्पना समिति के 3 मई के आदेश के क्रम में रामपुर स्थित राजकीय बालगृह भेज दिया गया था |

एडीएम पंकज वर्मा ने पत्र जारी करते हुए कहा कि, उक्त बालिका किट्टू के असली माता पिता अथवा अभिभावक हैं, तो 60 दिन के भीतर अपनी दावेदारी कर सकते हैं अन्यथा की स्थिति में किट्टू को न्यायालय के माध्यम से सक्षम दंपति को दिए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी |