कालेज से पढकर अपने गाँव दत्तनगर लौट रहे छात्र को जातिसूचक अपशब्द ,विरोध करने पर की मार पिटाई

कालेज से पढकर अपने गाँव दत्तनगर लौट रहे छात्र को जातिसूचक अपशब्द ,विरोध करने पर की मार पिटाई

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में कॉलेज से पढ़कर अपने घर के लिए लौट रहे छात्र को दो दबंगो ने जातिसूचक शब्द कहे। विरोध करने पर छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र के पिता ने घटना की तहरीर बालैनी थाने में दी है।

क्षेत्र के दत्तनगर गाँव निवासी विनीत पुत्र कर्मवीर मुकारी के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है। गुरुवार को वह कॉलेज से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। जैसे ही वह गाँव मे पहुँचा ,तो वहां गांव के ही दो दबंग युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर खड़े थे। उन्होंने छात्र को रोककर उसको जातिसूचक शब्द कहे , जिसपर छात्र ने विरोध किया ,तो उन्होंने लाठी डंडो से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर दोनो युवक छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। 

छात्र के पिता ने घटना की तहरीर थाने पर दी है प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडियाल का कहना है कि, तहरीर आई है मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी |