ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज में इण्टर हाउस वालीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के फलावदा रोड स्थित ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज मवाना के पंडित चेतराम शर्मा ऑपन स्टेडियम में प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं विजय सिंह (पीटीआई) के नेतृत्व में इण्टर हाउस वालीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार(राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत) ने किया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों के माध्यम से युवा शक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहती है, धैर्यवान बनती है एवं टीम भावना उत्पन्न होती है जो कि जीवन के प्रत्येक स्तर पर लाभदायक होती है। कैरियर की दृष्टि से भी खेलों से उज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। कृषक इण्टर कालिज मवाना का शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी गौरवशाली इतिहास रहा है। इसी पंडित चेतराम शर्मा स्टेडियम से निकलकर विभिन्न खेल प्रतिभाओं ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया है। मुझे आज इन युवा खिलाड़ियों की खेल उर्जा देख कर आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह सफलता के शिखर को छू कर नित नए आयाम स्थापित करेंगे व भविष्य में विद्यालय, गुरूजनों, अभिभावकों व क्षेत्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराते हुए अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करेंगे। ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को विद्यालय की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। मैं समस्त खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। प्रथम मैच टैगोर हाउस व रमन हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस की टीम विजेता रही। द्वितीय मैच अम्बेडकर हाउस व शिवाजी हाउस के बीच खेला गया जिसमें शिवाजी हाउस की टीम विजेता रही। फाइनल मैच टैगोर हाउस व शिवाजी हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस की टीम ने चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा जमाया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार एवं उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेशपाल ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को विजयी ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, उप प्रधानाचार्य/चीफ प्रॉक्टर चौधरी नरेशपाल, विजय सिंह पीटीआई, नाहर सिंह, चौधरी दीपक कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।