मुरसान में पनप रहे झोलाछाप डाक्कर, कर रहे हर मर्ज का इलाज
अनिल चौधरी की खास रिपोर्ट
हाथरस। मुरसान स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से मुरसान में बड़ी संख्या में झोलाछाप पनप रहे हैं। यहां रेलवे स्टेशन रोड़ कें पैंठ फाटक पर डॉक्टर क्लीनिक और साथ ही मेंडीकल स्टोर खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिनके पास मेडिकल की डिग्री तक नहीं है। अधिकांश डॉक्टर तो इंटरमीडिएट या स्नातक पास होते हैं। मरीजों की हालत बिगड़ने पर शहर के किसी निजी अस्पताल में रेफर कर देते हैं। इसका इनको कमीशन भी मिल जाता है । इन अवैध कारोबारियों पर स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों की अनदेखी से इनके गोरखधंधे पर कोई आंच नहीं आती। झोलाछाप क्लीनिक के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है। इन क्लीनिकों पर बैठने वाले इंटर या स्नातक पास डॉक्टर बुखार, पेट दर्द आदि आम बीमारियों की दवा अपने पास से देते हैं। मरीज की हालत बिगड़ने पर मरीज को निजी अस्पताल में भेजकर वहां से कमीशन प्राप्त करते हैं। इस कमीशन का भार भी मरीज पर पड़ता है। अगर सूत्रों की माने तो इन झोलाछाप का धंधा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से चल रहा है।