पर्ल जैन खेलेगी नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप, दिल्ली में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग में बनाया स्थान

पर्ल जैन खेलेगी नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप, दिल्ली में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग में बनाया स्थान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।खेकड़ा की बेटी पर्ल जैन ने दिल्ली में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार खेल दिखाया। बेहतर अंको के आधार पर पर्ल का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हो गया। सोमवार को पर्ल के घर बधाई और आशीर्वाद देने वालो का तांता लगा रहा।

दिल्ली के तुगलकाबाद की डा करणी सिंह शूटिंग रेंज में 26 अगस्त से 8 सितम्बर तक 42वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसमें सलवान पब्लिक स्कूल की छात्रा और खेकड़ा के अंकित जैन की शूटर बेटी पर्ल जैन ने शानदार प्रदर्शन किया। इस आधार पर पर्ल का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हो गया है। सोमवार को पर्ल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पर्ल ने बताया कि ,उसका लक्ष्य इंटरनेशनल चैम्पियनशिप खेलने और देश के लिए पदक जीतने का है।